खोठ्ठा गांव में 25 दिन में 16 मौत, खौफ से सहमे ग्रामीण
सुकरौली। रामहजूर यादव सुकरौली के खोठ्ठा गांव में कोरोना के खौफ से सन्नाटा...
सुकरौली। रामहजूर यादव
सुकरौली के खोठ्ठा गांव में कोरोना के खौफ से सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले 25 दिनों के अंदर 16 लोगों की हुई मौत के खौफ से ग्रामीण सहमें हुये हैं। इसमें चार लोगों की मौत कोरोना व अन्य की सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से मौत हुई है। इससे डर कर ग्रामीण खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है। मौत खौंफ इतना है कि गांव के पंचायत भवन, मंदिर व गांव के चौराहों से लेकर गांव की सड़कों तक सन्नाटा पसरा हुआ है। खेती का काम भी पूरी तरह ठप है। गांव में अभी भी मौत का सिलसिला जारी है। इसके भय से घरों में कैद लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहर से लेकर गांव तक जानलेवा साबित हो रही है। सुकरौली ब्लॉक के सात हजार की आबादी वाले गांव में 1230 परिवार निवास करता है। खोट्ठा गांव आठ टोलों में विभक्त है। इसमें खोट्ठा बडा टोला, सुपहवा, बडहरिया, चुरामनचक, सेमरहियां, सेमरौना, सोहनपुर व अकटहिया आदि शामिल है। गांव में पिछले 25 दिनों में सर्दी, जुखाम, खांसी व बुखार व ऑक्सीजन की कमी के चलते 16 लोगों की मौत हुई है। इसमें आधा दर्जन महिलाएं शामिल हैं। मौजूदा समय में लगभग तीन दर्जन लोग सर्दी, जुखाम, खांसी से पीड़ित है। खोट्ठा बडा टोला में सर्वाधिक एक दर्जन लोगों की मौत हुई है। गांव में इतने लोगों की मौत से ग्रामीण काफी भयभीत है। वह बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं। कभी खोठ्ठा चौराहा स्थित दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन इतने लोगों की मौत के बाद खोठ्ठा चौराहा सूनसान व विरान सा लग रहा है। गांव की सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश लोग अपने घरों में कैद है। कोरोना महामारी का भय ग्रामीणों के चेहरें मौत का खौफ सता रहा है। गांव में स्थित न्यू पीएचसी व आयुर्वेदिक अस्पताल में ताला लटक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।