Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़OTS in Transport Department from today, 100% discount on outstanding tax penalty of vehicles

परिवहन विभाग में आज से ओटीएस, वाहनों के बकाया टैक्स पेनाल्टी पर मिलेगी शत-प्रतिशत छूट

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में आज से ओटीएस लागू होगा। अगले तीन महीने तक चलेगी। इस दौरान आवेदकों को बकाए टैक्स की पेनाल्टी पर शत-प्रतिशत छूट मिलेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 10:48 AM
share Share

यूपी परिवहन विभाग की ओर से वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने के लिए ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) सोमवार से शुरू हो रही है जोकि अगले तीन महीने तक चलेगी। इस दौरान आवेदकों को बकाए टैक्स की पेनाल्टी पर शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। गाड़ी मालिकों को टैक्स की पेनाल्टी में छूट दी जाएगी। इससे उन्हें अपना टैक्स जमा करने में आसानी होगी।

आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना सोमवार से लागू हो रही है। पोर्टल तैयार कर लिया गया है। इसके लिए कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। छह नवंबर, 2024 के पूर्व के वाहनों पर टैक्स बकाए के लिए वाहन स्वामी आवेदन कर सकते हैं। टैक्स की पेनाल्टी पर पूरी छूट मिलेगी।

इस बार आवेदन की फीस कम की गई है। पहले यह फीस एक हजार रुपये थी, जबकि इस बार फीस 200 एवं 500 रुपये रखी गई है। तिपहिया एवं हल्के वाहनों के लिए फीस 200 रुपये व अन्य के लिए 500 रुपये रखी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें