Yogi Government Celebrates 8 Years of Service with Farmer Seminar in Jalaun किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsYogi Government Celebrates 8 Years of Service with Farmer Seminar in Jalaun

किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार

Orai News - जालौन में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री विमल कटियार ने किसानों के हित में सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 2 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार

जालौन। योगी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेतवा सीड्स कॉर्पाेरेशन परिसर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में आलू विकास एवं विपणन सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विमल कटियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन ने की। राज्यमंत्री विमल कटियार ने कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है। सरकार की नीतियों से कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, बेहतर सिंचाई सुविधाएं और बाजार में उचित मूल्य दिलाने के लिए सहकारी संगठनों को सशक्त किया जा रहा है। डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, और सहकारी संगठनों की भूमिका उनके सशक्तिकरण में अहम है। कृषि क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।