Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWorld Mental Health Day Celebrated at Bundelkhand University with Interactive Quiz on Mental Issues

प्रश्नोत्तरी से समझी मानसिक बीमारी की वजह

Orai News - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दयानंद वैदिक कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को मानसिक समस्याओं के कारण और समाधान बताए गए। डॉ शुभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 Oct 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए दयानंद वैदिक कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को मानसिक समस्याओं के कारण और निवारण बताए गए। डीवी कॉलेज के कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की डॉ शुभ प्रिया ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बच्चों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बहुत ही सरल और सहज तरीके से संवाद स्थापित किया। जिसमें कहा कि दैनिक जीवन में हम किन-किन मानसिक समस्याओं का सामना करते हैं और उन समस्याओं से कैसे हम अपने जीवन में समाधान भी स्वत खोज लेते हैं। विभाग प्रभारी डॉ माधुरी रावत ने बच्चों को नसीहत देते हुए यह समझाने का प्रयास किया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर के हमें अपने मानसिक संतुलन को नहीं बिगाड़ना है। आपका जीवन इस समय विद्यार्थी जीवन है और इस समय आपके जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव आएंगे। कुछ घरेलू समस्याएं भी होती हैं जिनको लेकर के हमें अपने मानसिक संतुलन को असंतुलित नहीं करना है। कोशिश करें आप अपने को सामाजिक परिस्थितियों के साथ समाधान खोजते हुए अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें