Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWomen Protest Water Crisis in Duda Colony Kalpi

डूडा कॉलोनी के बाशिंदों ने पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा

Orai News - कालपी के डूडा कॉलोनी की महिलाओं ने पेयजल संकट के खिलाफ तहसील कार्यालय में धरना दिया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पानी की सप्लाई और खराब हैंडपंप की मरम्मत की मांग की गई। महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
डूडा कॉलोनी के बाशिंदों ने पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा

कालपी। संवाददाता स्थानीय नगर के मोहल्ला राजघाट में स्थित जिला नगरीय विकास अवकरण टुडे आवासीय (डूडा) कॉलोनी में पेयजल संकट को लेकर नाराज महिलाओं ने तहसील कार्यालय में धरना देकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौपकर समस्या के निदान करने की मांग उठाई है। डूडा कॉलोनी निवासी महिलाओं रेशमा, गीता, कुमकुम, माधुरी, शबनम, शबाना, शशि, पप्पू, रानी, शाहिदा, रजौली आदि तहसील परिसर में पहुंच गई। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि मोहल्ला राजघाट स्थित डूडा कॉलोनी में 120 से अधिक लोग परिवार सहित नागरिक रहते हैं। डूडा कॉलोनी परिसर में बनी ओवरहेड टैंक एवं समरसेबल हमेशा बंद रहती है।

इसे कभी भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग उठाई के ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जाए। महिलाओं ने यह भी अवगत कराया कि कॉलोनी परिसर में स्थित एक हैंडपंप भी भी काफी अरसे से खराब पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक छोटी टंकी लगी हुई है जिससे पानी तो मिलता है लेकिन कॉलोनी के बाशिंदों के लिए पर्याप्त नही है। पानी के संकट की समस्या से हम लोग काफी दिनों से परेशान है। उपजिलाधिकारी ने भरोसा दिया है कि कॉलोनी में पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। नाराज महिलाओं ने कुछ देर तहसील परिसर में बैठकर धरना भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें