शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
इन्दिरा नगर में महिलाओं ने शराब ठेका खोलने का विरोध किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि घनी बस्ती में शराब की बिक्री नहीं होगी, लेकिन आबकारी विभाग ने ठेका खोलने की अनुमति दी। महिलाओं ने एसडीएम को...
इन्दिरा नगर का स्थानान्तरित शराब ठेका अब प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है। सोमवार को फिर महिलाओं ने घनी बस्ती के मध्य शराब बिक्री न कराए जाने के लिए तहसील ने प्रदर्शन किया है। कालपी के इन्दिरा नगर में आबकारी विभाग ने देशी शराब ठेका का लाइसेंस दिया है जो बीते दो बर्षो से कोतवाली के सामने संचालित था लेकिन मकान मालिक ने समझौता खत्म होने के बाद उसे खाली करा लिया है जिसके चलते शराब ठेकेदार ने स्थान परिवर्तन कर अब शराब ठेका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने गली में खोल लिया है लेकिन मुहल्ले के लोगों ने घनी बस्ती में शराब बिक्री पर विरोध जताया था। इसके लिए उन्होने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र भी दिया था जिस पर उन्होने आश्वासन दिया था कि वहा ठेका नहीं खोला जाएगा पर आबकारी विभाग के अधिकारियो ने उक्त स्थल पर ठेका खोलने की संस्तुति कर दी है जिसके चलते मुहल्ले की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को तहसील पहुँची दो दर्जन महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौँपकर कहा है कि वह किसी कीमत पर घनी बस्ती में शराब ठेका खोलने नही देगी क्योकि ठेका वाली गली से ही मुहल्ले का आना जाना है। एसडीएम ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि वहा शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।