Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWoman Health Worker Defrauded of 6 65 Lakhs in Marriage Scam

शादी का झांसा देकर स्वास्थ्य कर्मी से 6 लाख ठगे

Orai News - मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी अलका रानी उरई को शादी के झांसे में फंसा कर 6 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए गए। आरोपी वैभव अरोड़ा ने उसे पैसे लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 7 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी को शादी का झांसा देकर 6 लाख 65 हज़ार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी है जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। जिला मिर्जापुर के थाना अदलहाट के ग्राम खजरोल निवासी अलका रानी उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला स्वास्थ्य कर्मी है। जिसने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वैभव अरोड़ा पुत्र अज्ञात निवासी ए 9,7 बंग्लो अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र से उसकी मुलाकात शादी के सिलसिले में मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी इसके बाद वैभव ने उसे शादी करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और धीरे-धीरे करके उससे 6 लाख 65 हज़ार रुपये हड़प लिए। जब उसने अपने पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें