Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWoman Files Complaint Against In-Laws for Dowry Harassment in Kanch

दहेज में 50 हजार नहीं दिए तो विवाहिता को घर से निकला

Orai News - पत्नी ने मारपीट और प्रताड़ना का लगाया आरोप, िशकायतएसडीएम से लगाई न्याय की गुहार,परैथा गांव का मामला फोटो परिचय कोंच में दहेज के लिए प्रताड़ित पीड़िता

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 19 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

कोंच, संवाददाता। कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव परैथा निवासी महिला ने अपने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए घर से मार-पीट कर निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पति सहित ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज करने की एसडीएम से गुहार लगाई। शनिवार को परैथा गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी मलखान ने ज्योति सिंह को बताया कि उसका विवाह परैथा निवासी मलखान के साथ सात साल पहले हुआ था। विवाह के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था। मायके वालों ने कई बार बीच में पड़कर समझौते के जरिए सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन ससुरालीजन नहीं माने। पीड़िता ने एसडीएम को यह भी बताया कि वो पति संग बाहर रहकर मजदूरी कार्य करती है और बीते दिनों गांव परैथा आई है। आरोप है कि 18 जनवरी को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। उसने यह भी बताया कि उसका भाई भी था जिसे पति और ससुरालियों ने मारा-पीटा। महिला की तहरीर पर एसडीएम ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए महिला का शिकायती पत्र पुलिस को भेजा है। पीड़िता ने एसडीएम से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें