Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईWinter Preparations for Homeless and Cattle in Kalpi Officials Conduct Inspections

उरई में विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम ने रैन बसेरों और गोशाला की हकीकत देखी

उरई में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही निराश्रितों और गोवंशों के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएँ तेज कर दी हैं। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने रेन बसेरों और गौशालाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 22 Nov 2024 09:37 AM
share Share

उरई। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही निराश्रितों और गोवंशों के इंतजाम करने के लिए प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी ने कवायद तेज कर दी है। उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा रेन बसेरों तथा गौशालाओं का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ,राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह ,वरिष्ठ लिपिक शिशपाल सिंह यादव पप्पी , सरफराज खान आदि कर्मचारि ने नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान कमरों तथा हाल में स्थापित पलंग तथा बेड़ो एवं रजाई,कम्वल, बिस्तर आदि निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद पालिका कर्मचारियों को रैन बसेरे में सर्दी से बचाव करने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कालपी नगर के मोहल्ला राजेपुरा में स्थित रैन बसेरा का भी अधिकारियों की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम के द्वारा आलमपुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गौवंशो को सर्दी से बचाव की व्यवस्था देखी। उप जिलाधिकारी ने गोवंशों को सर्दी से बचाव करने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलावाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें