Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWidow Accuses Local Youth of Attempted Murder with Firearm in Kalpi

घर में घुसकर फायिरंग का लगाया आरोप

Orai News - कालपी के तिरही गांव में एक विधवा महिला ने युवक पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि युवक ने उसके घर में घुसकर गाली दी और तमंचे से फायर किया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 10 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिरही की विधवा महिला ने गांव के ही युवक तथा उसके अज्ञात साथियों पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान रही है। तिरही की गीता देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि पति रमाकांत की वर्षों पहले मौत हो चुकी है और मंगलवार को वह घर पर थी। तभी गांव के मिस्टर साथियों के साथ आया और घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगा जिस पर उसने मना किया तो उसने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन वह बच गई तो उसने बाल पकड़कर मारपीट की। शोर सुनकर मुहल्ला वासियों ने आवाज दी तो वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के अनुसार मामला झूठा है, तमंचे से फायर करने की बात गलत है। महिला रंजिश में ऐसा आरोप लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें