घर में घुसकर फायिरंग का लगाया आरोप
Orai News - कालपी के तिरही गांव में एक विधवा महिला ने युवक पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि युवक ने उसके घर में घुसकर गाली दी और तमंचे से फायर किया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसे...
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिरही की विधवा महिला ने गांव के ही युवक तथा उसके अज्ञात साथियों पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान रही है। तिरही की गीता देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि पति रमाकांत की वर्षों पहले मौत हो चुकी है और मंगलवार को वह घर पर थी। तभी गांव के मिस्टर साथियों के साथ आया और घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगा जिस पर उसने मना किया तो उसने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन वह बच गई तो उसने बाल पकड़कर मारपीट की। शोर सुनकर मुहल्ला वासियों ने आवाज दी तो वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के अनुसार मामला झूठा है, तमंचे से फायर करने की बात गलत है। महिला रंजिश में ऐसा आरोप लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।