Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईWeekly Meeting Held to Address Revenue Issues in Kalpi India

उरई में आईजीआरएस पर आए मामलों को जल्द निपटाने पर जोर

उरई में कालपी के उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों और राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों और राजस्व समस्याओं के त्वरित निपटान पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 18 Nov 2024 08:46 AM
share Share

उरई। कालपी के उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह अध्यक्षता में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों तथा राजस्व समस्याओ के मामलों को जल्द निपटाने के लिए जोर दिया गया। तहसील समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद तहसील सभागार में आयोजित बैठक में लेखपालों को निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। आइजीआरएस पोर्टल में दर्ज शिकायतों का तत्परतापूर्वक मौके पर जाकर के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण नियत तिथि से 3 दिन पहले किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि गांवों में सरकारी भूमि में अतिक्रमण पर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुरा बंटवारे की जो पत्रावलियां लम्बित है उनमें रिपोर्ट तैयार कर नियत तिथि से पहले न्यायालय में प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्ग निर्देशन के मुताबिक निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम को निष्पक्षता तथा ईमानदारी से निपटाया जाए। बैठक में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायाब तहसीलदार तारा शुक्ला, चंद्र मोहन शुक्ला, नीलमणि सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रमोद दुवे, अनूप तिवारी,राम राजा राजपूत, सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, प्रियंका सिंह, अमित कुशवाहा राघवेन्द्र निरंजन, एसके महान, शिव मंगल पाठक, सलीम खान, मतदाता पंजीकरण केंद्र प्रभारी शशांक कुमार के अलावा राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें