Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईWater Crisis in Kalpi Residents Demand Action as Supply Tank Remains Inoperative

कालपी की डूडा कॉलौनी में पानी संकट, एक हज़ार की आबादी हलकान

उऱई के कालपी के डूडा कॉलौनी में पानी की गंभीर कमी है। यहाँ 10 ब्लॉकों में लगभग एक हजार लोग रहते हैं, लेकिन नगरपालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलौनी में एक टंकी है, जो काम नहीं कर रही। निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 21 Oct 2024 07:45 AM
share Share

उऱई। कालपी के राजघाट मोहल्ले की डूडा कॉलौनी इन दिनों गंभीर पानी संकट से जूझ रही है। इस कॉलौनी में 10 ब्लॉकों के 120 आवास हैं, जिनमें लगभग एक हजार की आबादी निवास करती है। बावजूद इसके, नगरपालिका द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यहां के बाशिंदे परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि पानी की आपूर्ति के लिए कॉलौनी में एक टंकी मौजूद है, लेकिन वह संचालित नहीं हो रही है। यह सवाल उठता है कि टंकी बनाने का उद्देश्य क्या था जब उसका उपयोग ही नहीं हो रहा। नगरपालिका परिषद कालपी ने हाल ही में एक टैंकर भेजा है, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।स्थानीय निवासियों ने सत्ता और विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय सभी यहां वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इस समस्या को लेकर निवासियों ने स्थानीय नेताओं, समाजसेवियों और उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे इस समस्या का समाधान करें, ताकि उन्हें पानी जैसी बुनियादी सुविधा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें