Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईVoter List Revision Program in Kalpi Assembly Area Under Election Commission s Direction

उरई में एसडीएम ने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर देखा मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम

उरई में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कालपी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 24 Nov 2024 08:37 AM
share Share

उरई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप लगातार दो दिनों तक चलने वाले निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में कालपी विधानसभा क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान समस्त बूथों में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात रहे। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने डेढ़ दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्य के लिए बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा कालपी नगरीय क्षेत्र के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज राम चबूतरा कालपी, एमसी इंटर कॉलेज कालपी के बूथों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी भ्रमण करते हुये पूर्व माध्यमिक विद्यालय छौक, उच्च पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोल्हूपुर , परिषदीय विद्यालय चमारी आदि का बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में प्राथमिक विद्यालय उसरगांव में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में उन्होंने नागरिकों से संवाद स्थापित करके पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आव्हान किया। एसडीएम ने ड्यूटी में मौजूद बीएलओ से कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने वाले पात्र युवक-युवतियों के नाम हर सूरत में मतदाता सूचियों में अंकित कराये जाए। सभी बीएलओ अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें। जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म 6 तथा नाम हटाने के लिए फार्म 7 तथा नाम संशोधन करने के लिए फार्म 8 को भरने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उप जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर सभी बीएलओ को निष्पक्षता से कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें