Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsViolence Erupts Between Jeweler Groups in Konch Police Intervene

सर्राफा कारोबारियों के दो गुटों ने किया हंगामा

Orai News - कोंच में ज्वैलर्स के दो गुटों के बीच सोने की शुद्धता को लेकर विवाद के बाद बवाल हुआ। महिला के साथ मार-पीट की घटना ने स्थिति को बिगाड़ दिया। पुलिस ने बड़ी संख्या में बल भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 9 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

कोंच, संवाददाता। ज्वैलर्स के खिलाफ सर्राफा कारोबारियों के एक गुट द्वारा की गई नारेबाजी और देर रात एक सर्राफा व्यवसाई की पिटाई की खबर ने बड़ा रूप ले लिया। मार-पीट की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई तो सैंकड़ों की संख्या में दूसरे गुट के लोग सड़कों पर आकर बबाल, हंगामा करने लगे। सीओ ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। रविवार दोपहर प्रभंजन ज्वैलर्स पर एक महिला के सोने को गलाने पर शुद्धता को लेकर हुए विवाद की चिंगारी देर-रात भारी बबाल मे बदल गई। सूचना मिलते ही सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल अरूण कुमार राय बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और सड़क पर हंगामा करने, बवाल मचाने वाले लोगों को खदेड़ा तब कहीं जाकर बिगड़े हालात पर काबू पाया गया।

लेडीज सिंघम सीओ ने संभाली स्थिति

कोंच। सर्राफा कारोबारियों के दो गुटों के बीच हुए बवाल के बाद बिगड़ी स्थिति संभालने के लिए लेडीज सिंघम पुलिस अफसर अर्चना सिंह ने स्थिति संभाली और बवालियों को खदेड़ा।

दो समुदाय के सर्राफा व्यवसाई आमने-सामने

कोंच। सर्राफा बाजार में दो समुदाय वैश्य और स्वर्णकार समाज के लोग आमने-सामने आ गए हैं। एक-दूसरे पर मार-पीट से लेकर सोने मे मिलावट के आरोपों की झड़ी लगी है जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज से बड़ी कार्रवाई की तैयारी

कोंच। रविवार रात बीच सड़क सर्राफा कारोबारियों के दो गुटों के बीच हुए बड़े बबाल मे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। और बालियों को चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है।

सर्राफा कारोबारियों के बीच एक महिला के सोने मे शुद्धता को लेकर विवाद हुआ था।देर रात कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है। उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्रवाई होगी। दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है।

अर्चना सिंह, सीओ कोंच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें