Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईVillagers in Himatpur Face Communication Crisis Due to Lack of Mobile Network

मोबाइल नेटवर्क न आने से जूझते उरई के हिम्मतपुर के लोग

उरई के हिम्मतपुर गांव में मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पहले बीएसएनएल का टावर सक्रिय था, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 6 Nov 2024 08:37 AM
share Share

उरई। माधौगढ़ तहसील के ग्राम विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में मोबाइल नेटवर्क के न आने से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। हिम्मतपुर गांव जालौन जिला की अंतिम सीमा पर औरैया के बॉर्डर को छूता हुआ यमुना नदी तट पर बसा अर्ध विकसित गांव है। यहां मानव जीवन के लिए जरूरी संसाधन व सुविधाओं का भले ही टोटा हो लेकिन देश में विकसित हुई संचार क्रांति के कारण अब गांव गांव सभी लोग देश के अन्य विकासशील गांव की तरह अपने गांव में भी मोबाइल नेटवर्क के सहारे दुनिया मुट्ठी में करने का सपना संजोते हैं। दुर्भाग्यवश हिम्मतपुर गांव की सीमा में प्रवेश करते ही हजारों लाखों कीमत का मोबाइल सिर्फ ऑफलाइन गेम खेलने का खिलौना बन जाता है यहां की सीमा में मोबाइल ना आउटगोइंग, ना इनकमिंग और ना डाटा नेटवर्क अर्थात बगैर मोबाइल नेटवर्क के हिम्मतपुर गांव में आते ही लोगों की मुट्ठी से दुनिया खिसक जाती है। ग्राम प्रधान हिम्मतपुर सत्येंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जब यमुना के उस पार औरैया जिला के ग्राम वरवटपुर में बीएसएनल का टावर एक्टिव था तब हिम्मतपुर में नेटवर्क आ जाते थे लेकिन जब से भारत सरकार का बीएसएनल उपक्रम निष्प्राण हुआ है तब से यह समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राम हिम्मतपुर में मोबाइल नेटवर्क के लिए बीएसएनएल अथवा प्राइवेट मोबाइल की कोई भी कंपनी का टावर लगने से यमुना तट पर बसे ग्राम हिम्मतपुर ,गुढ़ा, बेरा आदि गांव में नेटवर्क समस्या का समाधान हो सकता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें