Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsVillagers Demand Repair for Deteriorating Road in Urla

सेवढी भिटारा सड़क की सालों से नहीं हुई मरम्मत

Orai News - उरई के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की है, जो पिछले 10 वर्षों से बिना मरम्मत के है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोग पैदल चलने में भी हिचकिचाते हैं और बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 20 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
सेवढी भिटारा सड़क की सालों से नहीं हुई मरम्मत

उरई। संवाददाता सालों से जर्जर हालत में पड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क जिस पर पैदल चलना भी लोगों का परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कहा लेकिन किसी ने आज तक सुनवाई नहीं की।

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने ग्राम भिटारा से सेवढी गांव तक ग्रामीणों आने जाने मैं सहूलियत के हिसाब से जोड़ने वाली 2 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण करीब 10 साल पहले कराया था। उसके बाद से ही सड़क धीरे-धीरे जर्जर होती चली गई। ग्रामीण उस सड़क से पैदल चलने में भी परहेज कर रहे हैं। वही ग्रामीण हेमंत यादव,मानवेंद्र,नरेंद्र सिंह,कमलेश पाल, रामसनेही, घनश्याम, गोविंद सिंह,कमल किशोर आदि लोगों ने बताया की सड़क को गांव के आने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती थी इसलिए इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था जिससे उन्हें चक्कर काट कर गांव नहीं जाना पड़ता था। लेकिन सड़क निर्माण के बाद उसका ना ही आज तक रखरखाव किया गया। ना ही उसकी मरम्मत की गई है। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और यहां तक पैदल तो दूर की बात बाइक सवार तो आए दिन गिर कर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों कई बार जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनवाने की मांग की है। लेकिन आज तक किसी ने भी उनकी सुनवाई नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें