उरई में ग्रामीणों से अभद्रता करना कोटेदार को पड़ा भारी, सीएम पोर्टल पर शिकायत
उरई के राठौरनपुरा गांव में कोटेदार इंदल सिंह पर ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार और राशन में कमी का आरोप लगाया है। शिकायतें सीएम पोर्टल, उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी को भेजी गई हैं। जांच शुरू होने पर कोटेदार...
उरई। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के राठौरनपुरा गांव में कोटेदार के ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल से लेकर उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी तक शिकायत की है। अब जांच शुरू होने से कोटेदार कार्रवाई के डर से सहमा है।राठौरनपुरा गांव पहुंचे माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में तैनात नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर जिन्होंने जांच की और कहा कि अगर कोटेदार गलत है, तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने कोटेदार इंदल सिंह पर आरोप लगाया और कहा कि वह राशन पूरा नहीं देता और केवाईसी के नाम पर रुपये मांगता है, यही नहीं पहले कोटेदार उगूंठा लगवा लेता है फिर दो तीन दिन के बाद राशन वितरण करता है। वह पर यूनिट पर एक किलो राशन कम देता है, इसका विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी नाम की बुजुर्ग महिला जब राशन लेने गई तो कोटेदार के द्वारा बुजुर्ग महिला को राशन कम दिया गया, जिसका महिला ने विरोध किया तो कोटेदार के ने गाली गलौज और मारपीट की। जिसको लेकर शिकायत की गई थी जिस पर नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर गए और जांच पड़ताल करने के साथ ग्रामीणों के से जानकारी है। ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।