वक्फ संपत्तियों का सत्यापन करने में जुटे पालिका कर्मचारी
Orai News - कालपी नगर में वक्फ संपत्तियों की वास्तविक स्थिति का सत्यापन शुरू किया गया है। राजस्व विभाग और नगर पालिका की तीन टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं। केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के लिए नया कानून बनाने की...
कालपी, संवाददाता। स्थानीय नगर के अलग-अलग स्थानों में स्थित वक्फ संपत्तियों की वास्तविक स्थिति के सत्यापन करने के लिए राजस्व विभाग एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। वक्फ सम्पत्तियों को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा नया कानून बनाने का मसौदा तैयार हो रहा है। कालपी नगर में आधा सैकड़ा से अधिक अलग-अलग स्थान में वक्फ संपत्तियां स्थित है। शासन के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों के द्वारा वक्फ संपत्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए नगर में पालिका तथा राजस्व विभाग। की तीन टीमें गठित की गई है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा नायब तहसीलदार के अलावा लेखपालों जयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, श्याम सिंह चंदेल, पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, निर्माण लिपिक सरफराज खान, सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह पप्पी यादव को टीम में शामिल किया गया है। विभागीय लोगों ंके मुताबिक वक्फ संपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन का कार्य पूरा होने के उपरांत सत्यापन रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।