Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUttar Pradesh Topper Yash Pratap Celebrated with Grand Welcome in Umri
बैंड बाजा और आतिशबाजी से हुआ यूपी टॉपर यश प्रताप का गांव में स्वागत
Orai News - यूपी टॉपर यश प्रताप शनिवार शाम को अपने गांव उमरी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। गांव के लोगों ने बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ यश का स्वागत किया। यश ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपने...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 02:19 AM

ऊमरी। कासगंज से शनिवार शाम को यूपी टॉपर यश प्रताप अपने घर उमरी आया तो वहां गांव के लोगों ने उसका स्वागत बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ किया। यश के गांव में आते ही पूरा गांव खुशी से झूमने लगा। इस दौरान यश का माल्यार्पण कर कई जगह सम्मान किया गया। यूपी टॉपर यश ने भी बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो हम उम्र लोगों के गले मिलकर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।