उरई के कालपी में नाले-नालियों और सड़को का मरम्मतीकरण कार्य तेज
Orai News - उरई में कालपी नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई अभियान तेज किया गया है। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश पर पिछड़े वार्डों की सड़कों और नालियों की मरम्मत की जा रही है। हम्मालीपुरा की सड़कों की स्थिति में...
उरई। कालपी के नगरीय क्षेत्र की सड़कों, नालियों तथा सार्वजनिक स्थानों में सफाई कराने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा जोरशोर से कवायद तेज कर दी गई हैं। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश के अनुरूप पिछड़े वार्डों के नाले-नालियों तथा सड़को की इंटरलॉकिंग के मरम्मतीकरण का कार्य कराया गया। नगर के वार्ड नं-25 के सभासद पप्पू अदलसराय के कहने पर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा हम्मालीपुरा की सड़कों, इंटरलॉकिंग तथा नाले-नालियों की मरम्मत कराई गई। इसके पहले कर्बला ईदगाह सड़क को गड्ढा भराई तथा पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, अवर अभियंता ब्रजेंद्र सिंह, वरिष्ट लिपिक शिशुपाल सिंह यादव पप्पी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके विकास कार्यों की हकीकत को देखा। इस क्रम में नगर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि शासन से प्राप्त होने वाली ग्रांटों तथा बजट की धनराशि से सड़को, नाले-नालियों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान एवं सुंदरीकरण का कार्य प्राथमिकता से पालिका के द्वारा कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।