Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUrai Roadways Seeks Permits for 12 New Bus Routes to Enhance Connectivity

रोडवेज विभाग ने मांगा 13 रुटों पर बसें दौड़ाने का परमिट

Orai News - उरई जिले में, रोडवेज विभाग ने 12 से अधिक नए मार्गों के लिए जिला प्रशासन से परमिट की मांग की है। यह कदम क्षेत्रीय लोगों को बेहतर परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए उठाया गया है। एआरएम केके आर्या ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 1 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज विभाग ने मांगा 13 रुटों पर बसें दौड़ाने का परमिट

उरई। जिले से विभिन्न रूटों पर रोडवेज बसें संचालित करने के लिए विभाग ने 12 से अधिक मार्गों के लिए जिला प्रशासन से परमिट की मांग की है। विभाग ने प्रशासन के अलावा लखनऊ मुख्यालय को भी इस संबंध में पत्र लिखा है। एआरएम ने बताया कि यह परमिट भविष्य को देखते हुए लिया जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में उरई डिपो को मुख्यालय से मिनी बसें मिलने की उम्मीद जताई गई है। जनपद में गांव क्षेत्रों को जोड़ने वाले 12 से अधिक ऐसे संपर्क मार्ग हैं, जहां पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय लोगों को रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिलता है।

पिछले काफी समय से इन क्षेत्रों के लोग ज्ञापन और उद्योग बंधुओं की बैठक के माध्यम से अपनी बात रखी जाती है। इसको देखते हुए अब विभाग ने इन जगहों पर मिनी बसों को चलाने के लिए परमिट की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। उरई रोडवेज डिपो के एआरएम केके आर्या ने बताया कि 13से 14परमिट के लिए जिला प्रशासन को आवेदन किया है। इनमें उरई से शेरगढ़ घाट के लिए आठ, डकोर के ऐर ददरी से उरई के लिए एक, नदीगांव से कोंच होते हुए उरई एक, उरई लगामपुर बाया नावली के लिए एक, उरई आटा बाया सिकरी रहमानपुर के लिए एक, उरई से जालौन सिहारी बाया दाऊदपुर के लिए एक परमिट मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें