अंतिम दिन तीसरी आंख की निगरानी में 5642 ने दी परीक्षा, 1702 ने छोड़ा पुलिस भर्ती एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन उरई के 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 5642 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए। डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कुल 1702 परीक्षार्थियों ने...
उरई। संवाददाता पुलिस भर्ती परीक्षा में अंतिम दिन कड़े पहरे में दोनों पालियों में 5642 परीक्षार्थियों ने तीसरी आंख की निगरानी में एग्जाम दिए। जबकि 1702 ने परीक्षा छोड़ दी। रोजाना की तरह पुलिस फोर्स केंद्रों पर तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर पल-पल की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी।
शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन जिले के सभी 13 केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई। सभी सेक्टर, स्टेटिक और जोनल मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा के निर्देश दिए गए थे। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को पार करने से पहले परीक्षार्थियों का सभी सामान गेट पर ही जमा करवा दिया गया। सिर्फ नीला काला वॉल पेन, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र अंदर जा सका। दोनों पालियों में 7344 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5642 सम्मिलित हुए जबकि 1702 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रश्न पत्रों में पहले की तरह ही कहीं परीक्षार्थियों ने आसानी से जवाब सुलझाए तो कहीं उनके माथे पर कठिन सवाल देखकर पसीना छलक उठा।
उरई। प्रत्येक केंद्र पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस की गाड़ियां केंद्रों पर लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा की निगरानी करती रही।
छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम राजेश कुमार पांडे एवं एसपी डॉ दुर्गेश कुमार
उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने छत्रसाल इण्टर कॉलेज जालौन समेत अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, प्रवेश व निकासी व्यवस्था देखी। कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
उरई। 5 दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण नकल विहीन संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
डीएम राजेश कुमार पांडे ने कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।