Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUP Board Exam Preparations Strict Monitoring with CCTV and Voice Recorders

पर्यवेक्षक ने यूपी बोर्ड के सेंटरों का किया निरीक्षण

Orai News - उरई में, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी के तहत जनपदीय पर्यवेक्षक राजेश कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नकल रोकने के लिए सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
पर्यवेक्षक ने यूपी बोर्ड के सेंटरों का किया निरीक्षण

उरई, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन शुचिता के साथ संपन्न कराने और विधि व्यवस्था का हाल लेने को शासन से आए जनपदीय पर्यवेक्षक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने जिले के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केंद्र व्यवस्थापको को दिशा निर्देश दिए। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र में अनुचित साधनों और नकल की प्रवृत्ति संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की सुचिता पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा कार्यों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के लिए शासन के निर्देश पर सभी जनपदों में मंडल और जनपद स्तर पर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर राजेश कुमार वर्मा ने जनपद जालौन के यूपी बोर्ड के एग्जाम सेंटर का भ्रमण किया। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं आदि का जायजा लिया। वॉइस रिकॉर्डर के साथ 24 घंटे सीसीटीवी की क्रिया शीलता के निर्देश जारी किए। बताया गया कि जिले के कंट्रोल रूम के अलावा प्रयागराज और लखनऊ के कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसलिए सीसीटीवी कैमरे एक मिनट के लिए भी बंद नहीं होने चाहिए। परीक्षा के लिए शासन से जो निर्देश मिले हैं उनका कड़ाई से केंद्र व्यवस्थापक अनुपालन कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें