बगैर मान्यता दो स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग का एक्शन, बीएसए ने कराया सीज
महेवा में बिना मान्यता चल रहे दो स्कूलों को नोटिस के बावजूद बंद नहीं किया गया। एसडीएम कालपी और शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सीज किया। इस कार्रवाई से बिना मानक चल रहे स्कूलों में हड़कंप मच गया है।...
उरई। संवाददाता बिना मान्यता महेवा में चल रहे दो स्कूलों को नोटिस जारी की गई थी। जिसके बाद भी संचालक धड़ल्ले से स्कूल चला रहे थे। जिस पर उप जिलाधिकारी कालपी और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर सीज किया। स्कूल के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई को देखते हुए बिना मानक और गली कूचे में छिपकर चल रहे स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को बीएसए चंद्र प्रकाश के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी महेबा सुनील राजपूत ने एसडीएम कालपी के साथ बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे उड़ान भारती स्कूल न्यामतपुर और गुरुकुल अकादमी अभेदेपुर में ताला डाल कर सीज किया। बंद कराए गए स्कूलों में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो, इसको लेकर बीएसए चंद्र प्रकाश के निर्देश पर नामांकित छात्र छात्राओं का नजदीकी स्कूलों में प्रवेश कराए जाने के लिए इनकी सूची प्राप्त की गई। स्कूल सीज की कार्रवाई से पहले दोनों स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को पूर्व में दो-दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे। अब दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा बिना मान्यता के विद्यालय संचालन न करने और बंद करने का लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।