Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUnauthorized Use of Industrial Sheds in Kalpi Welfare Department Takes Action

औद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत आवंटियों के प्रति विभाग हुआ सख्त, दिए नोटिस

Orai News - कालपी में समाज कल्याण विभाग ने लघु मध्यम उद्योगों के लिए अनधिकृत तरीके से भवनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। 9 आवंटियों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने औद्योगिक शेड में उद्योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 15 Feb 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत आवंटियों के प्रति विभाग हुआ सख्त, दिए नोटिस

कालपी। संवाददाता लघु मध्यम उधोगों के संचालन के लिए विभागीय भवनों का अनाधिकृत तरीके से उपयोग करने वालों पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है। विभाग के द्वारा

औद्योगिक अस्थान के पक्के शैड में व्यवस्था ना करने वाले को चिन्हित करके दूसरो बार नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही हैं। कालपी नगर के मुख्य बाजार से सटे मुहल्ला आलमपुर में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए राजकीय औद्योगिक स्थान स्थित है। अस्थान में अलग-अलग 11 बड़े बड़े पक्के शैड बने हुए है। यह शैड अनुसूचित वर्ग के लोगों को छोटे उद्योगों को स्थापित कराने के लिए दिए गए थे। उक्त अस्थान के विभागीय अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मात्र 2 शैडों में ही आवंटी उद्योग धंधे चला रहे है जबकि 9 शैडो में उद्योग धंधे स्थापित नही है बल्कि रिहायश बनाये हुए हैं। उन्होंने बताया कि 9 लोगों को चिन्हित किया गया है। इसलिए सभी 9 आवंटियों को नोटिस देकर नियमानुसार उद्योग की स्थापना पर जोर दिया जाएगा अन्यथा की स्थिति में आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विभागीय अधीक्षक ने अवगत कराया कि इसके पहले भी नोटिस दिये जा चुके हैं। राजकीय औद्योगिक अस्थान के शेडधारी आवंटियों के द्वारा अपना-अपना किराया भी विभाग में जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी किराए की अदायगी ना करने वालो पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें