Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTriennial Worship of Maa Hulika Devi on September 14 in Konch Grand Procession Planned

मां हुल्का माई की बड़ी पूजा: दो सितंबर से गांठ बंधाई की होगी शुरुआत

Orai News - कोंच में मां हुल्का देवी की त्रिवर्षीय पूजा 14 सितंबर को होगी। इस अवसर पर लाला हरदौल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा उरई रोड स्थित मां हुल्का देवी मंदिर पहुंचेगी। बड़े पूजा आयोजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 28 Aug 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

कोंच में मां हुल्का देवी की त्रिवर्षीय पूजा 14 सितंबर को होगी। इस मौके पर मालवीय नगर स्थित लोक देवता लाला हरदौल मंदिर से भव्य शोभायात्रा गाजे, बाजे के साथ निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्ग का भ्रमण कर उरई रोड स्थित मां हुल्का देवी मंदिर पहुंचेगी। बड़ी पूजा और शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर लाला हरदौल मंदिर समिति की आवश्यक बैठक बुधवार दोपहर समिति अध्यक्ष श्यामदास याज्ञिक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत मंदिर पर झंडा चढ़ाकर हुई। बैठक में तय किया गया कि बड़ी पूजा आयोजन कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को सुबह 8 बजे नगर के सभी देवी देवताओं को आमंत्रित करने के लिए मंदिरों में जाया जाएगा। 2 सितंबर से महिलाओं द्वारा गांठ बंधाई की शुरुआत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें