Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Suicide of Young Man in Urai Family Dispute and Licensed Revolver Involved

उरई में ठेकेदार युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की खुदकुशी

Orai News - उरई के मोहल्ला जवाहर नगर में एक युवक ने रविवार रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई, जिसमें युवक की पत्नी पिछले दो महीनों से मायके में रह रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 20 Jan 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
उरई में ठेकेदार युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की खुदकुशी

उरई। कोंच कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर में रविवार देर रात को युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुवाती जांच पड़ताल में घटना की वजह पारिवारिक विवाद माना जा रहा है, दो माह से उसकी पत्नी मायके रह रही है। युवक ठेकेदारी के करता था और भाजपा से भी जुड़ा हुआ था। मूल रूप से कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा के रहने वाले अवधेश पहारिया अपने 40 वर्षीय इकलौते बेटे आकाश और पत्नी के साथ कोंच के जवाहर नगर में वर्षों से रह रहे थे। आकाश ठेकेदारी के साथ भाजपा की राजनीति भी कर रहा था जो उरई के मोहल्ला तुलसी नगर में भी किराए से रहता था। इन दिनों वह अपने परिजनों के साथ कोंच के मोहल्ला जवाहरनगर वाले घर में ही था जहां रविवार देर रात को आकाश ने पारिवारिक विवाद में रात लगभग ढाई बजे लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर उसके पिता अवधेश व मां ममता जाग गई, जिन्होंने खून से लथपथ अपने बेटे को देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। रात में आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने खून से लथपथ हालत में आकाश को देखा और तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि आकाश का परिवारिक विवाद चल रहा था और बीते दो माह से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी रात में फोन पर हुए विवाद के बाद आकाश ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी करना है कि मामले की विवेचना की जा रही कि किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें