Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Suicide of Teenage Girl in Madhaugadh Harassment by Local Boy and Father

माधौगढ़ में किशोरी खुदकुशी मामले में पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज

Orai News - माधौगढ़ में एक किशोरी ने अपने भाई-भाभी के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उसने गांव के लड़के द्वारा छेड़छाड़ और उसके पिता द्वारा गाली-गलौज से परेशान होकर उठाया। पुलिस ने आरोपी पिता और बेटे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 13 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

माधौगढ़। संवाददाता गोहन थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अपने भाई भाभी के घर फांसी लगाकर अपनी जान देने वाली किशोरी ने गांव के लड़के की छेड़छाड़ और उसके पिता द्वारा की गई अभद्रता से परेशान होकर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है जिसमें पिता को गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपित लड़के की उम्र कम होने की वजह से उसे बाल कल्याण अधिकारी को सौंप दिया गया है।

गोहन के कॉलेज में तैनात कानपुर क्षेत्र के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने गोहन थाना में तहरीर देते हुए बताया कि 5 दिन पहले बहन 17 वर्षीय भाभी से मिलने उनके पास आई थी। इस दौरान ही गोहन निवासी नारायण तिवारी बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसका बहन ने विरोध कर दिया था और विरोध से खिन्न नारायण तिवारी ने पिता शिव शंकर तिवारी के साथ घर आकर बहन के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका पत्नी ने विरोध किया था पर गाली गलौज से झुब्ध होकर बहन ने पंखे के हुक से दुपट्टा बांध कर शनिवार दोपहर को आत्म हत्या कर ली थी। मृतका के भाई ने पिता पुत्र के खिलाफ तहरीर दे दी जिस पर पुलिस ने आरोपित पिता शिव शंकर तिवारी और उसके लड़के पर रिपोर्ट दर्ज कर ली लड़के की उम्र कम होने की वजह से उसे बाल कल्याण अधिकारी को सौंप दिया गया है जबकि पिता शिव शंकर तिवारी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गोहन एसओ से संजय यति का कहना हैं पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया हैं। एक आरोपित को जेल भेजा गया है जबकि दूसरे आरोपित को बाल कल्याण अधिकारी को सुपुर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें