कुएं में गिरने से गाय-बछड़े की मौत
कालपी के इंदिरा नगर में एक कुएं में गाय और बछड़ा गिर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद दोनों की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड और नगरपालिका कर्मचारियों ने मदद की,...
कालपी के इंदिरा नगर स्थित कुएं में रात में गाय और बछड़ा गिर गया। जिससे कुआं गहरा होने से गोवंशों की मौत हो गई। इससे पहले उनको बाहर निकालने के लिए लोगों को समस्या आ रही थी। सूचना पर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने उच्च अधिकारियों को बताया इंदिरा नगर में सभासद अतुल चौहान के घर के पीछे स्थित कुएं में गाय और बछड़ा गिर गया। लोगों ने काफी मशक्कत की लेकिन बाहर नहीं निकल सके। सूचना पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश सचान के साथ पहुंचे। फायर ब्रिगेड के जवानों और पालिका कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सुबह से दोपहर तक गाय और बछड़े को कुएं से निकलने के लिए सरकारी महकमा प्रयासरत रहा। वहीं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जब रेस्क्यू कर उनको बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल गोवंश को दफन करवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।