उरई में सेना भर्ती की तैयारी के लिए रेस लगाकर लौटे युवक की मौत
Orai News - सिरसाकलार ग्राम शेखपुर बुजुर्ग में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक सत्यम सेंगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दौड़ने के दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे,...
सिरसाकलार ग्राम शेखपुर बुजुर्ग के बाहर रविवार सुबह सेना भर्ती की तैयारी के लिए रेस लगाकर घर लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक दौड़ते दौड़ते गश खाकर गिर गया था। पिछले एक साल से सिरसाकलार ग्राम शेखपुर बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय युवक सत्यम सेंगर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था जिसके लिए वह रोजाना सुबह के वक्त गांव के बाहर रेस लगाता था जिसके चलते रविवार की सुबह भी वो भर्ती के लिए दौड़ भाग कर घर आया था और गश खाकर गिर पड़ा। परिजन किसी तरह उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। बताया गया उसके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी पिता मनोज अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते है। घटना के बाद मां रीता देवी व छोटे भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।