Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Death of 22-Year-Old Newlywed in Kadoura After Sudden Illness

दोस्तों के साथ घूमकर लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Orai News - कदौरा के ग्राम कठपुरवा में एक युवक, अखिलेश प्रजापति, की अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह तीन दिन पहले ही कटनी से घर आया था और उसकी शादी मात्र दस महीने पहले हुई थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तों के साथ घूमकर लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत

कदौरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र ग्राम कठपुरवा में सोमवार शाम को युवक कि अचानक हालत बिगड़ गई परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर जहां से उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया पर रास्ते में युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक उल्टियां कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की महज़ दस महीने पहले शादी हुई थी और वह कटनी से तीन दिन पहले अपने घर आया था। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठपुरवा निवासी सूबेदार प्रजापति का बेटा अखिलेश प्रजापति 22 वर्ष कटनी में पानीपुरी का काम करता था। तीन दिन पहले ही गांव आया था और सोमवार दोपहर को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने कहीं गया हुआ था। शाम को जब वह घर लौटा तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लगा। इसके बाद परिवार के लोग उसे कदौरा सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया पर रास्ते में ही अखिलेश की मौत हो गई। जानकारी पाकर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता सूबेदार प्रजापति ने बताया कि बीती 17 अप्रैल को ही अखिलेश की शादी हुई थी जिस वजह से उसकी पत्नी रुचि और बाकी घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल परिवार के लोग मौत की वजह नहीं बता पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें