Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident on Bundelkhand Expressway Driver Dies After Collision with Container

एक्सप्रेस वे पर हादसे में हुई मौत में कंटेनर चालक पर रिपोर्ट

Orai News - एक हफ्ते पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई एक्सप्रेस वे पर हादसे में हुई मौत में कंटेनर चालक पर रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 6 Sep 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

एक हफ्ते पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई थी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी और उसका साथी घायल हो गया। उक्त मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कंटेनर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 31 अगस्त की सुबह एक कार में सवार चालक जीतू मिश्रा, कमलेश बाजपेई, और सुभि इटावा से बांदा जा रहे थे। जब वह ग्राम धनौरा के पास किमी संख्या 189 के पास पहंुचे तभी उनकी कार आगे कंटेनर से टकरा गई थी। जिसमें कार चालक जीतू मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उनका भाई व अन्य लोग कार से घर लौट रहे थे। कार के आगे कंटेनर चल रहा था। आगे अनियंत्रित होकर कंटेनर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिससे कार कंटेनर से टकरा गई। हादसे में उसके भाई की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें