Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident on Bundelkhand Expressway 3 Dead 2 Injured in Collision

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

Orai News - जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो ट्रकों और एक बाइक के टकराने से हुआ। मृतकों में झांसी और जालौन के निवासी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 8 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

जालौन। संवाददाता जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 188.3 (बाएं लेन) पर दो ट्रकों और एक बाइक के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में झांसी और जालौन जिले के युवक शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। गुरुवार सुबह तड़के जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक जिसमें पाइप लदे थे, सड़क किनारे खड़ा था। जिसको रंजीत यादव निवासी पसौरा, थाना गरौठा, जिला झांसी चला रहा था और उसके साथ हेल्पर पाटू सिंह निवासी पटगवां, थाना कटेरा, झांसी मौजूद था।

हादसे के समय दोनों खाना खाने के बाद ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी लदा ट्रक मौके पर पहुंचा जिसे लोकेश गुर्जर निवासी जमालपुर, थाना कंचनपुर, धौलपुर, राजस्थान चला रहा था। उसके साथ हेल्पर विक्की निवासी बिहार था। यह ट्रक तेज गति में था और अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गया। उसी समय बगल से गुजर रही बाइक पर सवार तीन युवक रंजीत परिहार 18 वर्ष, रिशु परिहार 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नंगेपुर, थाना कोंच, जिला जालौन, और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह, निवासी ग्राम परसौरा, थाना गरौठा, जिला झांसी भी हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में खड़े ट्रक का हेल्पर पाटू, रिशु परिहार, और लोकेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोकेश गुर्जर और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की विधिक कार्यवाही जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें