भंडारा खाकर पति के साथ लौट रही महिला को बेकाबू वाहन ने रौंदा, मौत
Orai News - रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर में एक महिला हरबी, भंडारा खाकर अपने पति के साथ लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे...
रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर से भंडारा खाकर पैदल भट्टे पर पति से साथ लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने बेनीपुरा सड़क के पास टक्कर मार दी। जिसमे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पबई निवासी भारत सिंह 38 वर्ष अपनी पत्नी हरबी 33 वर्ष के साथ रामपुरा के काली ईंट भट्टे पर ईटा पाथने का काम करता था। गुरुवार शाम को जगम्मनपुर में चल रही भगवान का भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपनी पत्नी हरबी के साथ पैदल भट्टे पर आ रहा था। तभी बेनीपुरा सड़क के पास अज्ञात वाहन ने हरबी को टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल हरबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हरबी को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।