Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident 35-Year-Old Man Killed by Tractor-Trolley While Shopping for Son s Birthday

बेटे के जन्मदिन की शॉपिंग करके लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

Orai News - कोंच। संवाददाता नगर के मेन रोड पर ट्रेक्टर ट्रॉली से कुचलकर 35 वर्षीय युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
बेटे के जन्मदिन की शॉपिंग करके लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

कोंच। संवाददाता नगर के मेन रोड पर ट्रेक्टर ट्रॉली से कुचलकर 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जो अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी की खरीददारी करके घर लौट रहा था। जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र के 9 वर्षीय बेटे मयंक का मंगलवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की शॉपिंग करने के लिए सुरेंद्र अपनी पत्नी रामलली और मयंक को साथ लेकर बाइक से कोंच आया हुआ था। वहीं भांजे का जन्मदिन मनाने के लिए सुरेंद्र का साला प्रवेश कुशवाहा पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम सेरसा भी अपनी पत्नी प्रियंका को साथ लेकर अपनी बाइक से कोंच आया हुआ था। मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे शॉपिंग करने के बाद उक्त सभी लोग सागर चौकी तिराहे पर एक हथठेले पर मोमोस खा रहे थे। बताया जा रहा है कि मोमोस खाने के बाद सुरेंद्र अपनी बाइक पर बैठकर बाइक स्टार्ट कर रहा था तभी वह ट्रेक्टर की ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से सुरेंद्र को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहाँ चिकित्सक के उपस्थित न होने पर वहाँ से उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 3 बच्चे हैं और वह मजदूरी करता था। घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल अरुण कुमार राय, सागर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अनुराग राजन ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है जबकि चालक मौके से भाग निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें