Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईTraffic Rule Violations in Konch Lead to Accidents Lack of Awareness and Enforcement

कोंच में यातायात नियम बेअसर, एक माह में तीन मौतें

कोंच में लोग सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं। जागरूकता और कार्रवाई की कमी इसकी मुख्य वजह है। हाल के दिनों में सड़क किनारे झाड़ियों के कारण सड़क पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 24 Nov 2024 10:58 PM
share Share

कोंच से गांव तक लोग सड़कों पर यातायात नियम तोड़ते रहे हैं, इसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं। इसके पीछे जागरूकता और कार्रवाई के नाम पर की गई खानापूरी बड़ी वजह है। एक नवंबर से चलाए जा रहे यातायात का असर सड़कों पर बेअसर है। गांव तो छोड़िए पुलिस की चेकिंग और कार्रवाई का नगर में भी खौफ नहीं है। बगैर हेलमेट के बेअंदाज सड़कों पर भाग रहे बाइक सवारों को रोकने व टोकने वाला नगर के किसी भी चौराहे पर कोई नजर नहीं आया। पंचानन चौराहे पर बिना हेलमेट के कई बाइक पर तीन लोगों को सफर करते देखा गया। यातायात माह के 24 दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। कोंच में सड़क किनारे की झाड़ियां हादसे की बनीं वजह

सड़क पर तेज रफ्तार वाहन से हो रहे सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों की असली वजह सड़कों पर अन्ना मवेशियों, नीलगायों का अचानक सड़क पर आना है जिसे बाइक सवार,चार पहिया वाहन चालक इस लिए नहीं देख पाते कि सड़क पर बारिश के बाद दोनों साइडिंग बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जिन्हें अब तक पीडब्ल्यूडी विभाग ने कटवाने का काम शुरू नहीं कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें