ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन मजदूर घायल
Orai News - कालपी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्रॉली में बैठे तीन मजदूर घायल हो गए। मजदूरों को राहगीरों ने बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें एनएचएआई की एम्बुलेंस से...
कालपी क्षेत्र के नेशनल हाईवे के हरकूपुर के पास शुक्रवार सुबह रेलवे का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे ट्रॉली में बैठे तीन मजदूर सामान के नीचे दबकर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह उसरगांव से जोल्हूपुर रेलवे का सामान लोड करकर ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर हाइवे पर स्तिथ हरकूपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में बैठे मजदूर सामान के नीचे दबकर घायल हो गए। कालपी निवासी भगवानदीन , उरई निवासी आकाश और कालपी निवासी सर्वेश सामान के नीचे दबे मजदूरों को राहगीरों ने बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से इलाज के लिए भिजवाया।घायलों को दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को बाहर निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।