1097 सीटों पर आईटीआई में छात्रों को मिला प्रवेश
जिले के सभी राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश का तीसरा चरण पूरा हो गया है। अब तक 1908 सीटों में से 1097 पर प्रवेश हुआ है। शेष 811 सीटों के लिए चौथे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम...
जिले के सभी राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश का तीसरा चरण पूर्ण हो गया। इस चरण तक जिले में राजकीय आईटीआई की 1908 सीटों के सापेक्ष 1097 सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं। शेष 811 सीटों के लिए चतुर्थ चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नोडल प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप ने बताया अभ्यर्थी को वेबसाइट पर चौथे चरण के लिए राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन और चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन और रिक्त सीटों का विवरण के लिंक उपलब्ध होंगे। राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के अचयनित अभ्यर्थी तथा उक्त चरण में चयनित परन्तु प्रवेश से वंचित समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर आवेदन पत्र में जनपद स्तर पर प्रवेश के लिए इच्छित संस्थान एवं रिक्त व्यवसायों का विकल्प, उपवर्ग व नये ग्रुप को पुनः पंजीकृत करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।