Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsThieves Execute Brazen Daylight Theft in Kanch CCTV Captures Incident

रुपयों से भरा थैला बाइक पर रख खाने लगे समोसा, टप्पेबाजों ने पार किये रुपये

Orai News - कोंच में दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने एक युवक से एक लाख रुपए का थैला चुराया। युवक ने पीएनबी बैंक से पैसे निकालने के बाद चन्द्रकुआं चौराहे पर समोसे खरीदने के लिए रुका। इसी दौरान, एक टप्पेबाज ने उसके बाइक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 24 Sep 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

कोंच में सोमवार को दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दे डाला। पीएनबी बैंक शाखा से एक लाख रुपए निकाल कर चला युवक चन्द्रकुआं चौराहे पर दुकान पर बाइक खड़ी कर समोसे लेने लगा। उसी समय टप्पेबाज ने बाइक पर टंगा नोटों वाला थैला पार कर दिया और साथी बाइक सवार के साथ थैला लेकर रफूचक्कर हो गया। टप्पेबाज की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे टप्पेबाज की तलाश कर रही है। सोमवार दोपहर को कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे फाटक समीप पीएनबी बैंक शाखा में ग्राम चमरसेना निवासी अमित कुमार निरंजन ने जरूरत के काम को लेकर एक लाख रुपए निकाले। रुपए निकालने के बाद युवक नोटों वाले थैले को बाइक पर टांग चल दिया। युवक ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि उसके नोटों वाले थैले पर टप्पेबाज की नजर लगी है। बाइक सवार युवक जैसे ही चन्द्रकुआं चौराहे पर स्थित एक समोसे की दुकान पर रूका और बाइक खड़ी कर समोसे खरीदने लगा। तभी पीछे लगे टप्पेबाज ने बड़े आराम से बाइक पर नोटों वाले थैले को पार कर दिया और मददगार साथी बाइक सवार की बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गया। सूचना पर तत्काल प्रभाव से कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास घटना की पूरी जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें क़ैद टप्पेबाज की करतूत सामने नजर आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें