चोरों ने तार काटे, 80 गांव की बिजली हुई गुल
कुठौंद थाना क्षेत्र में चोरों ने 1000 मीटर तार काटकर चोरी करने का प्रयास किया, जिससे 80 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बस्तेपुर गांव के पास 33000 केवी लाइन के तार काटे गए, लेकिन चोर उन्हें ले जाने...
कुठौंद थाना क्षेत्र में खंभों से 1000 मीटर तार काटकर चोरी करने का प्रयास किया। इस वजह से 80 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और हज़ारों लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने के साथ कई जरूरी काम करने में दिक्कत हो रही है। कुठौंद थाना क्षेत्र में बस्तेपुर गांव के पास शुक्रवार की रात चोरों ने 33000 हजार केवी विद्युत लाइन का 1000 मीटर काट दिया। कुठौंद बिजली घर से क्षेत्र के गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है थाना क्षेत्र के बस्तेपुर गांव के पास 10 खम्मा के तार चोरों ने काटे लेकिन उन्हें ले जाने में असफल रहे कटे हुए तार को उन्होंने रोड के पास छुपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया। खम्मो में लाइन खींची जा रही है। जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। देर रात हुई इस घटना को इलाके के लोग कटौती समझते रहे। रात्रि से 80 गांवों में अंधेरा छाया है। सुबह तक आपूर्ति नहीं आई तो शिकायतें की गईं। इस पर लाइन की चेकिंग कराई गई तो पता लगा कि तार ही गायब हैं। मामले की जानकारी अधिशाषी अभियंता जालौन को दी गई। वह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।