Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsThana Samadhan Divas in Kalpi Addresses Road Safety Concerns

समाधान दिवस में हाईवे पर वाहन दुर्घटनाओं का मामला उठा

Orai News - कालपी में थाना समाधान दिवस के दौरान चार मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। हाईवे पर भारी वाहनों के अनधिकृत खड़े होने से सड़क हादसों में वृद्धि का मुद्दा उठा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 12 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

कालपी, संवाददाता। सीओ अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एसडीएम सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस कालपी में फरियादियों के द्वारा चार प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसमें दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हुए सड़क हादसों का मुद्दा भी गरमाया रहा। कोतवाली कालपी के सभागार में राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शुरू हुए थाना समाधान दिवस में कालपी के निवासियों दीपक शर्मा,नीलाभ शुक्ला आदि ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि कानपुर - झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग में यमुना पुल के पास अनाधिकृत रूप से भारी वाहनों के खड़े होने से दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हो रही है। 9 जनवरी को वाहन दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि चार मामले प्रस्तुत किए गए थे जिनमें दो प्रकरणों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को शिकायतों को निपटने के लिए मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, नगर पालिका के सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी,प्रमोद दुबे , जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक यादव,, रवि कुमार, संजय प्रमोद कुमार, विजय आनंद, रश्मि गौतम, राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें