दीवाली से पहले विशेष फंड से शिक्षकों को दिया जाए वेतन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में लेखाधिकारी से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने वेतन को लेकर बजट की कमी के कारण विशेष फंड से सहायता की मांग की। इसके...
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय में लेखाधिकारी अरुण राज खरे से मिलकर पर्व की बधाई देते हुए उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। यहां शिक्षकों के लंबित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग उठाई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन खाते में भेजा है। बजट के अभाव में जिलाधिकारी से कहकर विशेष फंड से वेतन दिलाया जाए। जिससे वह भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना सकें। सभी अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के 100 से अधिक कर्मचारी नवीन राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकृत हैं। जिनके एनपीएस की कटौती दो से आठ वर्ष तक की गई। जिसे नियुक्ति के समय से किया जाए। साथ ही जनवरी व फरवरी माह का चार प्रतिशत डीए के अंतर से एरियर का भुगतान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।