कर चोरी में सेल टैक्स की टीम ने मारे ताबड़तोड़ छापे
करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में सेल टैक्स अधिकारियों ने दो मैंथा ऑयल कारोबारियों के घर छापा मारा। दोनों कारोबारी पहले से ही गायब थे। अधिकारियों ने बताया कि सांई ट्रेडिंग पर 1.08 करोड़ और श्री...
करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में दो मैंथा ऑयल कारोबारियों के घर सेल टैक्स की टीम के छापे मारे तो हड़कंप मच गया। जब आसपास के लोगों को खबर लगी तो वह भी घबरा गए। हालांिक टीम की खबर से पहले ही दोनों बकाएदार गायब हो गए। मौके पर टीम ने उनके घर वालों से टैक्स भरने की बात कही और चेताया कि अगली बार सर्च वारंट लेकर आएंगे। कोंच में मंगलवार शाम तहसीलदार वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सेल टैक्स आफीसर आशीष मिश्रा और उनकी टीम ने नगर में कर चोरी के दो बड़े बकाएदारों की फर्मों सांई ट्रेडिंग और श्रीबालाजी पर छापा डाला तो दोनों फर्में बंद मिली। सांई ट्रेडिंग फर्म के ऊपर एक करोड़ आठ लाख रुपए की बकाएदारी थी जबकि श्री बालाजी पर 25 लाख 46 हजार छह सौ 66 रुपये की बकाएदारी थी। दोनों फर्मों के बंद होने पर अधिकारी उनके घरों पर पहुंचे और उनको तलाशा लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।जिस पर सेल टैक्स आफिसर आशीष मिश्रा ने चेताया कि भागने से काम नहीं चलेगा अगली बार सर्च वारंट लेकर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।