Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईTax Evasion Raid Shocks Mentha Oil Traders as Authorities Uncover Millions in Dues

कर चोरी में सेल टैक्स की टीम ने मारे ताबड़तोड़ छापे

करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में सेल टैक्स अधिकारियों ने दो मैंथा ऑयल कारोबारियों के घर छापा मारा। दोनों कारोबारी पहले से ही गायब थे। अधिकारियों ने बताया कि सांई ट्रेडिंग पर 1.08 करोड़ और श्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 3 Sep 2024 10:17 PM
share Share

करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में दो मैंथा ऑयल कारोबारियों के घर सेल टैक्स की टीम के छापे मारे तो हड़कंप मच गया। जब आसपास के लोगों को खबर लगी तो वह भी घबरा गए। हालांिक टीम की खबर से पहले ही दोनों बकाएदार गायब हो गए। मौके पर टीम ने उनके घर वालों से टैक्स भरने की बात कही और चेताया कि अगली बार सर्च वारंट लेकर आएंगे। कोंच में मंगलवार शाम तहसीलदार वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सेल टैक्स आफीसर आशीष मिश्रा और उनकी टीम ने नगर में कर चोरी के दो बड़े बकाएदारों की फर्मों सांई ट्रेडिंग और श्रीबालाजी पर छापा डाला तो दोनों फर्में बंद मिली। सांई ट्रेडिंग फर्म के ऊपर एक करोड़ आठ लाख रुपए की बकाएदारी थी जबकि श्री बालाजी पर 25 लाख 46 हजार छह सौ 66 रुपये की बकाएदारी थी। दोनों फर्मों के बंद होने पर अधिकारी उनके घरों पर पहुंचे और उनको तलाशा लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।जिस पर सेल टैक्स आफिसर आशीष मिश्रा ने चेताया कि भागने से काम नहीं चलेगा अगली बार सर्च वारंट लेकर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें