घर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
Orai News - नया पटेल नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में फांसी लगने से मौत हो गई। मायके वालों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए हंगामा किया। पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने...
नया पटेल नगर में गुरुवार रात विवाहिता की संदिग्ध हालात में फांसी लगने से मौत हो गई। जानकारी पर आए मायके वालों ने दहेज हत्या बता हंगामा किया और कोतवाली पहुंच पिता ने पुलिस को पति और ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आक्रोशित मायके वालों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत किया। गुरुवार रात नया पटेल नगर के आशीष कुमार शादी समारोह में गया था जबकि पत्नी अनामिका घर पर थी। देर रात जब आशीष घर लौटा तो अनामिका का संदिग्ध हालात में फांसी पर शव लटका मिला। शुक्रवार सुबह अनामिका के मायकेवाले बड़ी संख्या में मौके पर आए और अनामिका की मौत को दहेज हत्या बता हंगामा किया। मायके पक्ष के लोग कोतवाली आए और पिता अरविंद कुमार निवासी ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग कोतवाली जालौन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी अनामिका की शादी वर्ष 2022 में 7 दिसंबर को आशीष से की थी। शादी के बाद से ही अनामिका को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और आशीष ने अपने घरवालों के साथ मिलकर ही उसकी लड़की की जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने विवाहिता की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।