Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSuspicious Death of Doctor s Wife in Jhansi Investigation Underway

झांसी रेलवे में तैनात डाक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत

Orai News - उरई में झांसी रेलवे में तैनात डाक्टर की पत्नी अंजू सचान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पति ने अस्पताल में मृत घोषित किया। मायके वालों को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंजू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
झांसी रेलवे में तैनात डाक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत

उरई, संवाददाता। झांसी रेलवे में तैनात डाक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी रविंद्र सचान झांसी रेलवे में डॉक्टर है जो अपनी पत्नी अंजू सचान 32 वर्ष और लड़के रिंसी 6 वर्ष के साथ झांसी में ही रहते हैं। जहां सोमवार को घर में अकेली अंजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविंद्र अंजू को झांसी के ही अस्पताल ले गए जहां अंजू को मृत बताया गया। जिसके बाद वह पत्नी का शव अपने पैतृक घर उरई ले आए। इस बात की जानकारी जब अंजू के मायकेवालों को लगी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंजू के पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम सदुपुरा कोंच ने बताया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें