Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSuspicious Death of 63-Year-Old Farmer in Damaras Village Investigation Underway

खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

Orai News - सिरसाकलार के दमरास गांव में एक 63 वर्षीय किसान सोनवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान रात में खेत पर सोता था और उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

सिरसाकलार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दमरास गांव में खेत पर अरहर रखा रहे 63 वर्षीय वृद्ध किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो अधेड़ को मृत पाया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दमरास निवासी सोनवीर 63 वर्ष अन्ना जानवरों से अपनी अरहर की फसल बचाने के लिए खेत पर प्रतिदिन रात्रि में सोता था। रात में अचानक ही सोनवीर की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उसने अपने बाहर रह रहे तीन लड़कों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद लड़कों ने अपने घर मां और छोटे भाई को पिता की तबीयत खराब की सूचना दी। जिसके बाद दोनों रात में ही खेत पर पहुंच गए खेत पर पहुंच कर देखा तो सोनवीर के मुंह से झाग निकल रहा था और वह मृत हो चुका था। इसके बाद लड़के ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और डायल 112 ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सोनवीर अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ 40 वर्षों से बहन के यहां दमरास रह रहा है। सोनवीर की पत्नी आशा रानी ने बताया कि वे लोग पुराखेड़ा के रहने वाले हैं और वह 40 वर्षों से अपनी ननद के यहां दमरास में रह रहे हैं। मृतक के चार बच्चे हैं जिनमें से तीन मुनेश,मंगल ,सतीश पानी पूड़ी का धंधा चेन्नई में करते हैं तथा एक कोमल अपनी मां आशा रानी के साथ गांव दमरास में ही रहता है। थाना अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने बताया की रात में संदिग्ध हालत में किसान की मौत हो गई जिसके चलते उसका शव पोस्टमार्टम के दिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें