धूप ने दिखाए तेवर तो बाजार में सजने लगीं पंखा-कूलर की दुकानें
Orai News - उरई में गर्मी बढ़ने के साथ कूलर और पंखों की दुकानों में रौनक आ गई है। वर्तमान में कूलर और पंखों के दाम स्थिर हैं, लेकिन भविष्य में मांग बढ़ने की उम्मीद है। बाजार में विभिन्न कंपनियों के कूलर और पंखे...

उरई। धूप ने अब तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिनों से पंखे चलना शुरू हो गए हैं। जिसको देखते हुए बाजार में कूलर और पंखों की दुकानें भी सजने लगी हैं। लेकिन अभी कूलर व पंखों का बाजार सस्ता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कूलर, पंखे, फ्रीज व एसी की मांग बढ़ेगी। दुकानदारों के अनुसार पिछली बार की तुलना में अभी कूलर और पंखों के दाम में खास अंतर नहीं आया है। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में अलग-अलग कंपनियों के कूलर और पंखे उपलब्ध हैं। इसमें कूलर की बॉडी, मोटर व पेंट की क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमतें निर्धारित हैं। शहर के बाजार में अच्छी क्वालिटी के कूलर करीब आठ हजार रुपये से शुरू हैं। जबकि सामान्य क्वालिटी के कूलर की कीमत 2500 रुपये से शुरू है। वहीं प्लास्टिक बॉडी के बड़े कूलर पांच हजार और छोटे कूलर की कीमत 3500 से शुरू है। इसके अलावा लोहे के कूलरों में मोटर के हिसाब से अलग-अलग कीमत रखी गई है। इसी तरह कंपनी के पंखे 2000 व सामान्य पंखे 10000 रुपये में बाजार में उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।