बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध हालात में रोलर चालक की मौत
Orai News - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले 55 वर्षीय रोलर चालक महेश कुमार की अचानक तबियत खराब हो गई। नाक और मुंह से ब्लड आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो...
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे वे पर काम करने वाले रोलर चालक की अचानक तबियत खराब हो गई। जब तक एक्सप्रेस वे कर्मी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मेरठ निवासी महेश कुमार 55 वर्ष बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में रोड रोलर चलाने का काम करते थे। मंगलवार की सुबह चालक की अचानक तबियत खराब हो गई और नाक व मुंह से ब्लड आने लगा। तबियत खराब होने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कर्मचारी तत्काल एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया और उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।