एसडीएम ने तहसील के सभी पटलों का किया निरीक्षण कर दिए निर्देश
Orai News - कालपी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए और राजस्व वसूली बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित...
कालपी। संवाददाता उपजिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान कमियां पाए जाने पर विभागीय पटलों के जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए तथा लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने तहसील के राजस्व कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों तथा उच्च अधिकारियों के संदर्भित शिकायती पत्रों के निस्तारण की हकीकत जानी। उन्होंने कहा कि लंबित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र विस्तार किया जाए, इसमे किसी भी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्रार, कानूनगो कार्यालय में मौजूद पटल प्रभारी हरिओम सिंह, चंद्रपाल सिंह से राजस्व अभिलेखों की जानकारी ली तथा विभिन्न अभिलेखों से संबंधित लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। संग्रह विभाग में पटल प्रभारी अफसर हुसैन से राजस्व वसूली की जानकारी लेकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में अभिलेखागार में खसरा खतौनी के रखरखाव की हकीकत को देखकर साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदारों चंद्र मोहन शुक्ला, तारा शुक्ला तथा नीलमणि सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों के कोर्टों की पत्रावलियों का निरीक्षण करके राजस्व वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।