Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsStudents Raise Awareness on Traffic Rules During Road Safety Week in Urai

छात्रों ने वाहन चालकों की खामियां पकड़ ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने को किया जागरूक

Orai News - उरई में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत डीवी कॉलेज के छात्रों ने वाहन चालकों को हेलमेट न पहनने और यातायात नियमों की अनदेखी करने पर जागरूक किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर की देखरेख में छात्रों ने सड़क सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 19 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

उरई, संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डीवी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आने जाने वाले वाहन चालकों को बिना हेलमेट और कई सवारी बैठाने तथा अन्य खामियों को गिनाते हुए उन्हें यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया। साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं टीम के निर्देशन में स्वयंसेवी विद्यार्थियों को प्रारंभ में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात दयानंद वैदिक कॉलेज उरई के तिराहे पर जाकर व्यावहारिक निरीक्षण किया गया। जिसमें वाहन चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करते देखा गया। स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने देखा कि चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चला रहे हैं तथा दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं। वहीं कुछ वाहन चालक तो दो से ज्यादा व्यक्तियों को बैठाकर वाहन चला रहे हैं। कुछ वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते भी नजर आए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं टीम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नफ़ीसुल हसन व डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने वाले इन वाहन चालकों को रोककर उन्हें अच्छे से सुरक्षित यात्रा करने की जानकारी प्रदान की। जिसमें वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना इत्यादि की जानकारी प्रदान कर उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा इन्हें व्यवहारिक रूप से प्रयोग में लाने को जागरूक किया। वाहन चालकों की सड़क सुरक्षा के प्रति नियमों की अनदेखी करने पर स्वयंसेवी विद्यार्थी भी जागरूक होकर घर परिवार एवं समाज में जागरूकता लाने में अपनी महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें